पाठ 11 धीरा की होशियारी
3. इन प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्यों में लिखें:
1. धीरा स्कूल के बाद कहां और क्या काम करता था?
उत्तर: 1. धीरा स्कूल के बाद पैसे कमाने के लिए 1 सिनेमा हॉल के निकट बैठकर जूते पॉलिश करने का काम करता थाl
2. धीरा ने राहगीर से क्या सुना?
उत्तर: 2. धीरा ने राहगीर से सुना कि एक चोर जौहरी की दुकान से चोरी करके भाग गया हैl
3. ग्राहक की वेशभूषा कैसी थी?
उत्तर: 3. ग्राहक ने पतलून कमीज पहनी हुई थी और लाल टाई बांध रखी थीl देखने में वह एक अमीर आदमी लगता थाl
4. धीरा को कौन से पैर के जूते में से कुछ बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया?
उत्तर: 4. धीरा को दाया पैर के जूते में से कुछ बाहर निकलता हुआ दिखाई दियाl
5. धीरा ने चोर के जूतों के फीते कैसे बांधे?
उत्तर: 5. धीरा ने चुपचाप चोर के जूतों को एक दूसरे से बांध दियाl
6. चोर कौन था?
7. उस पर धीरा को किस-किस ने इनाम दिया?
धीरा को पुलिस और जोहरी दोनों ने इनाम दिया और उसके स्कूल में भी उसकी होशियारी पर उसे 1 पदक प्रदान कियाl
4. इन प्रश्नों के उत्तर चार या पांच वाक्य में लिखें:
1. धीरा ने चोर को कैसे पकड़वाया? अपने शब्दों में लिखेंl
उत्तर: 1. धीरा के पास एक ग्राहक आया जिसने पतलून कमीज पहनी हुई थी और लाल टाई बांधी थीl देखने में वह एक अमीर आदमी लगता थाl उसने धीरे से कहा कि उसके जूते पॉलिश कर दोl धीरा ग्राहक के जूते पॉलिश करने बैठ गयाl धीरा ने देखा कि ग्राहक के दाएं जूते में से कुछ निकलता हुआ दिखाईlधीरा ने जल्दी से उसके जूते पॉलिश कर दिएl जैसे ही वह आदमी अपनी बटुए में से पैसे निकालने लगा तो धीरा ने चुपचाप उसके दोने जूतों के फीते एक दूसरे से बांध दिए और उठ खड़ा हुआl धीरा लपक कर सिपाहियों के पास पहुंचाl पीछे से उसने उसने आदमी को चिल्लाते सुनाओ बदमाश जगह ठहरे लेकिन आदमी ने चलना चाहा तो मुंह के बल गिर पड़ा था कि धीरज पायो को लेकर आ गया उन्होंने उस आदमी को हिरासत में ले लियाl
2. 'धीरा एक मेहनती लड़का थाl' कहानी के आधार पर लिखेंl
उत्तर: 2. धीरज जूते पॉलिश करता था जब मैं बहुत छोटा था तभी उसके पिता का स्वर्गवास हो गया था अब वह अपनी मां और बहन के साथ ही के प्राणी जुग्गी में रहता था वीरा बहुत मेहनती लड़का था स्कूल बंद होने के बाद पैसे कमाने के लिए वह 1 सिनेमा हॉल के निकट बैठकर जूते पॉलिश करने का काम करता थाl