Friday, 18 December 2020

पाठ 20 मैं जीती

0 comments

पाठ 20


मैं जीती



3. 
इन प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्यों में लिखें:



1. 
अनुराधा को क्या बुरा लगता था?

उत्तर: 1.अनुराधा को जब कोई उसकी हंसी उड़ाता तो उसे बुरा लगता थाl



2. 
अनुराधा की मां ने क्या कहकर उसका हौसला बढ़ाया?

उत्तर: 2.  अनुराधा की मां ने यह कहकर उसका हौसला बढ़ाया कि तुम सबसे अच्छा और मित्रता पूर्ण व्यवहार रखो और देखना कुछ ही दिनों में सब ठीक हो जाएगाl


3.
अनु में क्या गुण था?

उत्तर: 3. अनु में यह गुण था कि वह एक तैराक थीl वह बहुत अच्छा तैरना जानती थीl


4. 
अनु ने  किसे डूबने से बचाया?

उत्तर: 4.  अनु ने अपनी सहपाठी माला की बहन कला को डूबने से बचायाl


5. 
माला ने क्या कहकर  अनु का धन्यवाद  किया?

उत्तर: 5.  माला ने यह कहकर अनुराधा का धन्यवाद किया कि अगर अनु  तुम होती तो  मेरी बहन डूब गई होतीl

4. 
इन प्रश्नों के उत्तर चार या पांच वाक्यों में लिखें:

1. 
अनु को शुरू में  माला का व्यवहार कैसा लगा?

उत्तर: 1.  अनुराधा जब पहले दिन स्कूल गई तो उसे बहुत खुशी हुई कि उसकी सीट माला के पास है जो वो  सुंदर थी और अनु को अच्छी लगती थीअनु ने माला से पूछा कि तुम कहां रहती हो माला ने कोई उत्तर ना दियामैं दुबारा पूछने ही वाली थी कि लड़कियों का झुंड उसके इर्द-गिर्द इकट्ठा हो गयाl फिर मैंने माला से पूछा, तुम  तैरती हो तो उसने कहा हांl मैंने कहा मैं भी तैरना जानती हूंlअच्छा, कह कर वह अपनी सहेलियों की ओर मुड़ गईl मुझे लगा कि वह मेरी अपेक्षा कर रही थीl मैंने अपने आप को अपमानित  महसूस कियाअनु को माला का ऐसा व्यवहार अच्छा नहीं लगाl


2. 
अनु ने कला को कैसे बचाया?

उत्तर: 2.  अनु ने देखा कि नदी में कोई लड़की डूब रही हैl अनु नदी में कूद गईl जब अनु उसके पास पहुंची तो वह पानी के नीचे चली गई थीl अनु तेजी से उसकी और बड़ी और उसके बाल पकड़ लिएl लेकिन उसके बाल छोटे-छोटे थे जो उसके हाथ से निकल गए और वह गायब हो गईl


3.
इस कहानी का शीर्षक है 'मैं जीती'l क्या आपको यह शीर्षक ठीक लगा? क्यों? 

फिर अनु ने डुबकी लगाई और उसकी कमीज़ पकड़ लीl उसे लगा कि कोई उसे खींच रहा हैl वह अपना पूरा जोर लगाकर टांगे मारने लगी उसकी कमीज़ उसके हाथ से फिसल गई और उसकी पकड़ भी ढीली हो गई और वह बहती हुई दूर जाने लगीl फिर अनु  तेजी से तैरकर उसका पीछा कियाl फिर उसके बाल पकड़ लिया और तट की ओर खींचने लगीl फिर वह पानी फिल्टर करने वाली पाइप के पास पहुंची तो उसने अपने खाली हाथ से उसे पकड़ लियाl उसे खींचकर दीवार के साथ लगा दिया