पाठ 8 विजय दिवस
3. इन प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्यों में लिखें:
1. हार्दिक अपनी मां के साथ पुणे से चंडीगढ़ क्यों जा रहा था?
उत्तर: 1. हार्दिक अब के साथ पुणे से चंडीगढ़ अपने घर जा रहा थाl
2. राधिका को चंडीगढ़ जाना अच्छा क्यों नहीं लग रहा था?
उत्तर: 2. हार्दिक को पूना शहर अपना स्कूल और मित्र छोटते हुए अच्छा नहीं लग रहा थाl
3. ट्रेन से उतरते ही दादाजी को देकर हार्दिक क्यों हैरान हो गया?
उत्तर: 3. ट्रेन से उतरते ही हार्दिक ने दादाजी को विभिन्न मॉडलों से सजी वर्दी में कई पुलिसकर्मी के साथ देखा तो वह हैरान रह गयाl
4. कक्षा के सभी विद्यार्थी हार्दिक से क्यों तंग रहते थे?
उत्तर: 4. कक्षा में सभी विद्यार्थी हार्दिक से इसीलिए तंग रहते थे क्योंकि वह अपने दादा जी का शहर में नाम होने के कारण सभी को तंग करता थाl
5. विजय दिवस क्यों मनाया जाता है?
उत्तर: 5. जहां हर वर्ष की तरह आज भी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाने वाला थाl जिसमें 1999 के कारगिल युद्ध में ऑपरेशन विजय के दौरान हैं जिन 527 सैनिकों ने अपनी शहादत उसे जीत प्राप्त की थी, उन शहीदों को श्रद्धांजलि देने और जीत को मनाने का कार्यक्रम थाl
6. स्कूल का नाम हार्दिक के पिता के नाम पर क्यों रखा गया?
उत्तर: 6. स्कूल का नाम हार्दिक के पिता के नाम पर इसीलिए रखा गया क्योंकि उसके पिता ने कारगिल युद्ध में शत्रु के छक्के छुड़ा कर विजय प्राप्त की थीl
7. हार्दिक गलीन और पश्चाताप से क्यों भर गया?
उत्तर: 7. हार्दिक एक और अपने पिता के बलिदान और दूसरी और दादाजी की ईमानदारी के बीच में सवय को तोल रहा थाl वह इन दो आदर्शों में सवय को कहीं भी नहीं पा रहा था और खुद को बोना अनुभव कर रहा थाl उसका हृदय गलानि और पश्चाताप से भर गयाl
4. इन प्रश्नों के उत्तर चार या पांच वाक्य में लिखिए:
1. हार्दिक के हृदय में एका_एक परिवर्तन कैसे हो गया अपने शब्दों में लिखेंl
उत्तर: 1. जब हार्दिक ने मंच संचालक से अपने पिता एवं दादाजी के दोनों की प्रशंसा सुनी तो हार्दिक के कान खड़े हो गएl जब मंच संचालक ने कहा कि "अब भविष्य में इनके पोते हार्दिक शुक्ला से उम्मीद है कि वह भी अपने पिता और दादा जी के पदचिन्हों पर चलेगा और देश का नाम रोशन करेगाl" यह सुनते ही उसके शरीर में सिहरन- सी पैदा हो गईl उसकी आंखों से आंसू छलछला आएl वह सोचने लगा के पिता जी ने अपनी बहादुरी से दादा जी का सिर ऊंचा किया है, लेकिन मैं स्कूल में दादाजी की आड़ लेकर कैसी बहादुरी दिखा रहा हूंl
2. 'विजय दिवस'पाठ के नाम की सार्थकता पर प्रकाश डालेंl
उत्तर: 2. पाठ का नाम दीजिए देश बिल्कुल सही है इस दिन हार्दिक को अपनी गलतियों का एहसास हुआ था अपने घमंड पर उसने विजय प्राप्त की थीl